Pakistan के पूर्व राष्ट्रपति Pervez Musharraf का निधन | Kargil के समय से भारत में गूंजा ये नाम |
2023-02-05 31 Dailymotion
#pervezmusharraf #pervezmusharaf पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह दुबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे।